घर में बंधक बनाकर डकैती, उसके बाद हुआ ये…..

घर में बंधक बनाकर डकैती, उसके बाद हुआ ये.....

Giridih- गिरिडीह जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के नवादा फुलची में बीते 19 मार्च को हुए डकैती का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें-रेलवे स्टेशन से तीन लड़कियां बरामद, आगे जो हुआ…..

बताया जाता है कि बीते 19 मार्च को ताराटांड थाना क्षेत्र के नवादा फुलची की रहने वाली सबिया देवी के घर में घुसकर 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उन्हें एवं उनके परिवार को घर के एक रूम में बंधक बनाकर पांच लाख रुपये नगद और पांच सोने के जेवरात की डकैती कर ली गई थी।

1 लाख रुपए किया गया बरामद

इस कांड की गंभीरता को देखते हुए सामान बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की और कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें-साड़ी के सहारे फंदे से लटका मिला युवक का शव और फिर…..

गिरफ्तार आरोपियों में गांडेय थाना क्षेत्र के मारगोडीह का मिथिलेश मंडल, गांडेय पांडेयडीह, शीतलाटांड का सबीर अंसारी, गांधीनगर का किशोर साव उर्फ पहुना और ताराटांड चौरा का मुन्ना प्रसाद वर्मा शामिल है।

डकैती के पैसे से खरीदी बाइक

गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से पुलिस ने डकैती के 1 लाख तीन हजार पांच सौ रुपये नगद, डकैती के रुपये से खरीदी गई एक अपाची बाइक एवं डकैती में प्रयुक्त की गई एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल जप्त किया है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-अब लोबिन हेंब्रम करेंगे बगावत ! 

बताया गया कि कांड के इस कांड का मुख्य मास्टरमाइंड मिथलेश मण्डल है जो पूर्व में हार्डकोर नक्सली रहा है एवं एरिया कमांडर रह चुका है। मिथलेश पर अलग-अलग थानों में कुल 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य अपराधियों के खिलाफ भी कई अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share with family and friends: