रांची: इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित उलगुलान महारैली में शामिल होने के लिए शिवसेना के उद्धव गुट की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी रविवार को झारखंड पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत झामुमो की ओर से महुआ माजी ने किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का ये आखिरी लोकसभा चुनाव है, जिस प्रकार से विपक्ष को खत्म करने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है जनता देख रही है।
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा की जो गीदड़ थे वह आज उनके साथ हैं ऐसा लगता है भाजपा में शामिल होने के बाद उनके सारे पाप धुल गए, लेकिन जो शेर है वह आज इंडिया गठबंधन के साथ हैं और संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
लोकसभा
Highlights