रांची : अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में W. John Multipurpose Boarding School 3-0 से विजेता बना.
Highlights
वहीं विभिन्न वर्ग में कई टीम भी विजय हासिल की.
डब्लू जॉन मल्टीपरपस बोर्डिंग स्कूल के प्रांगण में अंडर-14 के 6 मैच तथा
एक मैच अंडर-17 खेला गया. कुल 7 मैच खेले गए.
पहला मैच माउंट कार्मेल ओरमांझी एवं संत फ्रांसिस समलोंग के बीच खेला गया.
जिसमें अंडर-14 संत फ्रांसिस ने 6-5 से विजय घोषित किए गए.

W. John Multipurpose Boarding School ने 3-0 से जीता मैच
वहीं दूसरे मैच अंडर-14 संत चार्ल्स हेसाग एवं फादर एगनल डिलधि के बीच हुए खेल में फादर एग्नेल डिलधि 3-0 से विजय रहा. तीसरा मैच अंडर 14 डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपज बोर्डिंग स्कूल एवं चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डॉन तोरपा के बीच खेला गया. जूनियर टीम के टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डॉन तोरपा को 3-0 से हराकर डब्लू जॉन मल्टीपरपज बोर्डिंग स्कूल ने मैच जीता.

फादर एग्नेल स्कूल ने बिशप स्कूल को हराया
चौथा मैच में बिशप हार्टमैन आरा गेट ने खूंटी को 4-3 से हराया. पांचवा मैच अंडर-17 उर्सुलइन मुरी एवं संत फ्रांसिस समलोंग के बीच हुआ, जिसमें संत फ्रांसिस 3-1 से विजेता बना. छठा मैच अंडर-14 बिशप स्कूल बहु बाजार एवं फादर एग्नेल डिवडी के बीच हुआ, जिसमें फादर एग्नेल स्कूल 2-1 से विजयी रहा. सातवें मैच संत फ्रांसिस स्कूल समलोंग एवं संत फ्रांसिस स्कूल बनहोरा के बीच हुआ.
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि रांची के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि जय गोपाल उरांव, मुखिया नगरी पंचायत की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर डब्ल्यू जॉन मल्टीपरज बोर्डिंग स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त रांची ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल की भावना को बढ़ाने के लिए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, यह एक अच्छा प्रयास है विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक विकास की ओर अग्रसर होने की. खेल के द्वारा भी विद्यार्थी अपने करियर को बना सकते हैं. इसलिए इस प्रकार के खेलों का आयोजन हमेशा होना चाहिए.