पटना : इस बार BJP का खेला बिगाड़ देंगे – राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले बीजेपी को बड़ी नसीहत दे दी है। उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार में और देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। अगर कुछ बिगड़ेगा वह बीजेपी का बिगड़ेगा। लालू यादव के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और शक्ति यादव भी मौजूद थे। साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की साजिश का आज बेनकाब हुआ है।
लालू प्रसाद यादव हुए दिल्ली रवाना, कहा- लौटकर विपक्षी एकता बैठक में होंगे शामिल
विवेक रंजन की रिपोर्ट