Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

इस बार बिहार में होगा सत्ता परिवर्तन, राहुल की यात्रा में दिखा कार्यकर्ताओं का उत्साह

रोहतास: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत रविवार को सासाराम से की गई। यात्रा की शुरुआत के अवसर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत महागठबंधन और कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस बार आमजनों का उत्साह बता रहा है कि वे सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।

यात्रा की शुरुआत से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में यहां के लोग वोट की चोरी नहीं होने देंगे। वह बिहार के हक अधिकार के लिए सड़क से सदन तक लड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव होगा। मोदी जी बिहार की जनता को चुना लगाते हैं और बिहार के लोग खैनी में चूना मिला कर रगड़ कर खा जाते हैं।

यह भी पढ़ें – PM ने बिहार में किया काफी विकास, कांग्रेस-राजद पर भी किया हमला…

रोहतास में सुअरा हवाई अड्डा में परिसर में जनसभा संबोधन के बाद महागठबंधन के नेता डेहरी भी पहुंचे। डिहरी में यात्रा के दौरान खुले वाहन पर राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत फूल बरसा कर किया और यहां भी जन सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी बात रही की महिला और पुरुष का जन सैलाब भी को देखकर महागठबंधन का उत्साह चरम पर देखा गया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   राहुल की यात्रा पर सम्राट का निशाना, कहा ‘दो मौसेरे भाई मिले हैं और अब…’

रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe