Ranchi : दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर राजधानी रांची में 9 से 13 अक्टूबर तक मुख्य मार्गों पर शाम 4 बजे से छोटे व बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसे लेकर ट्रैफिक एसपी ने रविवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक और सुजाता चौक तक वर्जित रहेगी।
Ranchi मेन रोड की आने वाले निजी वाहन जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स और सैनिक मार्केट आ सकेंगे
शहर में सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड आने वाले निजी वाहन जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स और सैनिक मार्केट तक ही जा सकेंगे। वहीं पिस्का मोड़ की तरफ से रातू रोड आने वाले सभी छोड़ी-बड़ी वाहनों का परिचालन सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक मीनाक्षी हॉल मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक और यहां से हरमू चौक की ओर जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Ranchi : बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में इसपर बनी सहमति…
वहीं हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन किशोरगंज चौक तक ही जा सकेंगे। इस ओर से आने वाले ऐसे सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज चौक से आगे पहाडी मंदिर मोड़ होते हुए मीनाक्षी हॉल मोड़ और रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जा सकेंगे।
हरमू बाईपास रोड के तरफ से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे 4 पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपर टोली होकर कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जायेंगे। कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाडियों जाकिर हुसैन पार्क,रेडियम रोड़ होकर कचहरी चौक तक, लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाडियों जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाडियों लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ ट्रेकर पड़ाव तक एवं डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाडियों मिशन चौक तक ही आ सकेगी।
लालपुर से कोकर रहेगा वन-वे
इसके साथ ही लालपुर से कोकर चौक की ओर जाने वाले मार्ग को वन-वे किया गया है सिर्फ लालपुर चौक से कोकर की ओर जाने वाले निजी वाहन कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया से सदर थाना वाले मार्ग से जा सकेंगे। कोकर की ओर से लालपुर की ओर आने वाले वाहन कांटाटोली चौक होकर जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में BJP की अहम बैठक
हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होते हुए कांटोटोली चौक तक जा सकती है। कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बुटी मोड़ होतु हुए जमशेदपुर या कांटाटोली वो तरफ जा सकती हैं। मेन रोड में शाम 4 बजे से अगले सुबह तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
Highlights