पटना: बिहार विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही के चौथे दिन विपक्ष आरक्षण, स्मार्ट मीटर और वक्फ संशोधन बिल के विरोध में सदन के अंदर और बाहर हंगामा करते दिखे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद के नेताओं ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर हाथों में पोस्टर लेकर स्मार्ट मीटर के विरोध में जम कर हंगामा किया तो राजद के विधान परिषद के सदस्यों ने भी वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया। विपक्ष के विरोध पर भाजपा के नेता और मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो आरक्षण और स्मार्ट मीटर के नाम पर हंगामा कर रहे हैं। आरक्षण की मांग को लेकर आज तेजस्वी यादव और उनके नेता हंगामा कर रहे हैं, वे जा कर अपने अपने माता पिता से क्यों नहीं पूछते हैं कि जब 15 वर्ष सरकार में तब लोगों को आरक्षण क्यों नहीं दिया। इनके लिए आरक्षण का मतलब है परिवार के लिए आरक्षण लेकिन हमारे लिए आरक्षण गरीब लोगों के उत्थान के लिए है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर कहा कि यह सबको पता है कि बिजली का दर क्या है।
लोगों को जब बिजली बिल आता है तो उस पर साफ साफ लिखा होता है कि बिजली का असली बिल क्या है और उस पर उन्हें अनुदान कितने रूपये का मिल रहा है। अनुदान की पूरी राशि बिहार वहन करती है। विपक्ष के लोग एक बार फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि राज्य के लोगों का विकास हो इसलिए ये लोग बेवजह का मुद्दा बना कर हंगामा कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Smart Meter है स्मार्ट चीटर, राजद के विरोध पर भाजपा ने कहा ‘अब खत्म हो जायेंगे ये लोग’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
LED LED LED LED
LED