Thursday, July 31, 2025

Related Posts

जो 30 वर्षों में कुछ नहीं कर सके 11 वर्षों में चाहते हैं…, भाजपा विधायक ने चिराग पासवान को लेकर कहा….

पूर्णिया: भाजपा के ढाका विधायक पवन जायसवाल ने पूर्णिया दौरे पर केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया और जेल में बंद कैदियों से बातचीत की। उन्होंने जेल में काम करने वाले बंदियों के लिए लेबर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही, जिससे उन्हें विभिन्न लाभ मिल सकें। इसके अलावा उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार में कुशासन था, जबकि वर्तमान सरकार में सुशासन है।

भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उनका राज था उस वक्त किसी आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई तो दूर अपहरणकर्ता सीएम आवास में बैठते थे। उस वक्त लोग सड़कों पर निकलने से डरते थे। अब बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने बिहार में 40 वर्षों तक लगातार शासन किया और कुछ नहीं कर पाए और वे आज 11 वर्षों से चल रही सरकार से चाहते हैं कि इतिहास ही बदल दें।

यह भी पढ़ें – Patna के उर्दू पुस्तकालय के नए भवन का सीएम ने किया उद्घाटन, एतिहासिक है यह…

इस दौरान भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने चिराग पासवान के बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि चिराग पासवान के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जरुर लेकिन उसका यह मतलब नहीं है कि वह सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। एनडीए का सभी उम्मीदवार हर दल के नेताओं का उम्मीदवार होगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  गया इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्र बने उप प्राचार्य, कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य कर्मियों ने जताई ख़ुशी…

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

जो 30 वर्षों में कुछ नहीं कर सके 11 वर्षों में चाहते हैं..., भाजपा विधायक ने चिराग पासवान को लेकर कहा....

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe