आरा : नववर्ष 2026 के आगमन हो चुका है। वहीं इसको लेकर भोजपुर पुलिस ने हुडदंगियों से निपटने के लिए जोरदार तैयारी कर रखी है। जिले के पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़भाड़ वाले जगह पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं ड्रोन से भी आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
हुड़दंग करने वालों पर सख्ती से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा खास इंतजाम किया गया है – SP मिस्टर राज
इस पर भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) मिस्टर राज ने बताया कि नववर्ष के आगमन को लेकर भोजपुर पुलिस के द्वारा खास तैयारी है। भीड़भाड़ वाले स्थल जैसे की महिलाओं का इस नववर्ष पर खासा भीड़ देखी जाती है। एसपी ने कहा कि इन जगहों पर सादे लिबास में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखने के साथ-साथ हर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस कर्मियों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं हुड़दंग करने वालों पर सख्ती से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा खास इंतजाम किया गया है।


यह भी पढ़े : Jharkhand Weather Alert: नववर्ष पर 10 जिलों में Dense Fog, Visibility 50-200 मीटर…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights


