कर्मा पूजा का सामान विर्सजन करने गई 3 बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत

कर्मा पूजा का सामान विर्सजन करने गई 3 बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत

नालंदा : हिलसा थाना क्षेत्र के मदार चक गांव के तालाब में रविवार को कर्मा पर्व का प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान तीन बच्चे डूबने लगे। तीनों बालक को डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने तीनों बालक तालाब से निकाला। आनन-फानन में तीनों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने शिवम कुमार को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। जबकि नैतिक कुमार एवं पीयूष कुमार को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। नैतिक कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों बच्चे शहर के बजरंग बाग में नवनीत पाठक के मकान में रहते हैं। नवनीत पाठक के एक पुत्र नैतिक कुमार है जबकि दो बालक किरदार है। तीनों बच्चे मिलकर कर्मा पर्व मे स्थापित किए गए गौरा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए थे। इसी दौरान यह घटना घटी। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई है।

यह भी पढ़े : नालंदा में एक साथ 5 घरों में चोरी

यह भी देखें :

राजा कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: