देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
देवघर : जिला के कुंडा थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर जमीन की घेराबंदी करने के प्रयास में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि शाम को नैयाडीह में जमीन की घेराबंदी को लेकर कुछ लड़कों के द्वारा हथियार चमकाने की शिकायत मिली थी। सूचना सत्यापन के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की सातर के टंडेल नामक युवक द्वारा हथियार का भय दिखाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है।
रिपोर्ट : कुलवन्त कुमार