निरसा : निरसा प्रखण्ड अंतर्गत पलारपुर पंचायत के रतनपुर ग्राउंड मे तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय, ज़िप सदस्य मिथुन रुहिदास, ज़िप सदस्य दुर्गा दास, पलारपुर पंचायत मुखिया विश्वरूप मंडल के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस टूर्नामेंट में कुल 27 पंचायत की 27 टीमें भाग लेंगी. विजेता टीम को प्रखंड स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और प्रखण्ड स्तर पर विजेता टीम को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है. इस टुनामेंट मे पहला खेल उपचूरिया पंचायत और विरसिंगपुर पंचायत के बीच खेला गया.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा