Saturday, August 2, 2025

Related Posts

बगहा में तीन दिवसीय Passport सेवा मोबाइल वैन कैंप शुरू, सर्वाधिक आवेदन….

पश्चिम चंपारण: पटना Passport कार्यालय की तरफ से बगहा अनुमंडल कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने किया। बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र समेत पश्चिम चंपारण में आवेदकों की संख्या को देखते हुए जल्द ही एक नया डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने और आवेदकों की संख्या को देखते हुए कैंप आयोजित किया गया। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2024 के बाद से अब तक बगहा में 8 कैंप आयोजित किये जा चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार पासपोर्ट के लिए आवेदन के मामले में सीवान, गोपालगंज एवं पूर्णिया के बाद सबसे अधिक आवेदन बगहा पुलिस जिला से प्राप्त होता है। बगहा में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या को देखते हुए जल्द ही एक डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोला जायेगा। इस कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे। Passport Passport Passport Passport 

यह भी पढ़ें – Railway Platform पर तड़पती रही छात्रा नहीं मिली मदद, चोरों के धक्के की वजह से चली गई जान…

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखें। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप, बगहा के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की छायाप्रति लेकर फोटो, उँगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  UPSC ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, टॉप 20 में 3 बिहार से

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe