रांची: झंडू बाम लगा कर भागे – राजधानी पटना में एक बड़ी घटना सामने आई है. कोर्ट जाने के क्रम में कैदी वाहन से तीन कैदी फरार हो गए हैं।इसको लेकर पटना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पेसी के लिए कैदियों को पटना जेल से पुलिस कोर्ट ले जा रही थी। इसी क्रम में पटना के बी एन कॉलेज के समीप ट्रैफिक जाम होने के कारण कैदी वाहन रुकी। पुलिस ने मौके पर देखा कि ई-रिक्शा और टेंपो चालक आपस में लड़ रहे थे।
कैदी वाहन के गेट की सुरक्षा कर रहा दो पुलिसकर्मी जब उक्त झगड़ा को निपटाने के लिए गए तो इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए कैदी वाहन से तीन कैदी पुलिस की आंखों में झंडू बाम लगा कर भाग गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है। इन तीन कैदियों के साथ कैदी वाहन में कुल 45 कैदी थे ।
झंडू बाम लगा कर भागे
हलांकी कैदी वाहन में मौजूद अन्य कैदी के नहीं भागने से पुलिस महंकमा ने राहत की सांस ली है। भागे हुए तीनों कैदी आर्म्स एक्ट में जेल में थे । मामले का ट्रायल चल रहा था। भागे हुए तीनों कैदियों को खोजने के लिए पुलिस की छापामारी अभियान शुरू है।