धनबाद: वासेपुर, नया बाजार और मनईटांड़ के छह किशोर मैथन डैम घूमने गए थे, जिनमें से तीन किशोर नहाने के दौरान डूब गए। डूबने वालों में वासेपुर का मो. जैद, नया बाजार गद्दी मोहल्ला का नयाफ गद्दी और मनईटांड़ का युवराज शामिल हैं। तीनों की उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच थी और वे दसवीं कक्षा के छात्र थे।
परिजनों के अनुसार, ये सभी किशोर बर्थडे मनाने की बात कहकर घर से निकले थे। युवराज ने अपनी मां को दोपहर में फोन कर बताया था कि वह अपने दोस्त के बर्थडे पर जा रहा है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि किसका बर्थडे है।
गहरे पानी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सभी किशोर दोपहर करीब दो बजे मैथन पहुंचे थे। वे डैम के गहरे हिस्से में, जिसे “तीन टावर” के नाम से जाना जाता है, नहाने लगे। इसी दौरान मो. जैद, नयाफ गद्दी और युवराज डूब गए। हादसे के बाद उनके तीन अन्य साथी—लक्की, इशान आलम और तकदीश सलाम—डर के कारण वहां से भागकर अपने-अपने घर चले गए।
परिजनों को डरा-सहमा देख हुई घटना की जानकारी
तीनों किशोरों के घर लौटने पर परिजनों ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने दोस्तों के डूबने की जानकारी दी। रात करीब आठ बजे परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ को मामले की सूचना दी।
तलाशी अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मैथन पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। रातभर चले अभियान के बावजूद डूबे किशोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
डैम क्षेत्र में सुरक्षा सवालों के घेरे में
यह घटना मैथन डैम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। गहरे पानी वाले इलाकों में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं दिखते, जिससे ऐसी घटनाओं का खतरा बना रहता है।
पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान जारी रहेगा और जल्द ही कोई सुराग मिलने की उम्मीद है। परिजन और स्थानीय लोग गमगीन हैं और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।