Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांडेय गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में कृपाल बेड़िया शामिल है जिसके बाद उसकी निशानदेही पर 10 अगस्त को आनंद तुरी और तीसरे आरोपी आलोक राज को भुरकुंडा ओपी से गिरफ्तार किया गया।
Hazaribagh : पाण्डेय गिरोह के धमकी देने का काम करते थे
मामले की जानकारी देते हुए हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ये तीनों अपराधी पांडेय गिरोह के लिए काम करते हैं। यह सभी आरोपी टेलीग्राम व्हाट्सएप और जंगी ऐप से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। मूल रूप से पाण्डेय गिरोह के लिए संवेदक का फोन नंबर उपलब्ध कराना और उन्हें धमकी देने का काम करते थे। ट
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : दिल दहलाने वाली खबर, पिता की हत्या का बेटे ने ऐसे लिया बदला…
कुछ दिनों पहले पांडेय गिरोह के इन अपराधियों ने निर्माणाधीन राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी ए में काम कर रहे मुंशी और मजदूरों से 5 लाख रुपया लेवी मांग की थी। लेवी नहीं देने पर इन लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी। जिसके बाद पुलिस ने पाण्डेय गिरोह के तीन अपराधियों को अलग-अलग ठिकाने से अलग-अलग दिन गिरफ्तार किया है।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—-