Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 3 अगस्त को विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गाल्होबार स्थित आंगनबाड़ी के पास सरफुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में तौहीद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
Hazaribagh : पिता की हत्या के बाद से ही बदले की फिराक में था बेटा
हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इसने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर सरफुद्दीन अंसारी की हत्या की थी। मामले में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें तोहिद अंसारी, तौफीक अंसारी,औफिक अंसारी ,इमरान शाह, अलाउद्दीन शाह और सुभान अंसारी शामिल है।
ये भी पढ़ें- Deoghar : अब मात्र इतने रुपए में कर सकेंगे बासुकीनाथ और देवघर का हेलीकॉप्टर से दर्शन, सेवा हुई शुरु…
बताया जाता है कि 2019 में सनुल अंसारी ने आरोपी तौहीद अंसारी के पिता सरफुद्दीन की हत्या कर दी गई थी। तब से ही तौहीद अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए आगबबूला हो गया था। उसी दिन से तौहिद बदला लेने की साजिश रच रहा था। जिसके बाद 3 अगस्त को मौका मिलते ही तौहीद ने सरफुद्दीन को गोली मारकर और गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—–