बेगूसराय: Begusarai में गंगा स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गये जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि तीसरे की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया जबकि पूरे इलाके के लोग गंगा घाट पर जमा हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों की तलाश में जुट गई।
Highlights
यह भी पढ़ें – WJAI संवाद: तेज नहीं बेहतर बनें, सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा
घटना Begusarai के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहानी गंगा घाट की है। बताया जा रहा है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर गांव निवासी दिलखुश कुमार, सत्यम कुमार और अविनाश कुमार गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट गए थे जहां स्नान करने के दौरान डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को बचाने की कोशिश की लेकिन युवक बचाए नहीं जा सके। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो युवकों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है जबकि तीसरे की खोजबीन की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PK के कहने पर सीएम बने थे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने कहा ‘हमने ही दिया था आईडिया’