पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में एसबीआई एटीएम से फल व्यवसाय करने वाले का ठगों ने झांसा देकर 35 हजार निकाला। एटीएम से पांच निकालने के बाद कैंसिल नहीं हो रहा था। बटन दो-चार बार कैंसिल करने के बाद भी नहीं कैंसिल लिया। तब बगल में दो व्यक्ति आए उन्होंने कहा कि ऐसे नहीं होगा। एटीएम कार्ड डालिए फिर कैंसिल होगा। एटीएम कार्ड जैसे उन्होंने डाला ठग ने कहा कि हम ठीक कर देते हैं। ठगो ने व्यापारी के एटीएम से 35 हजार रुपया निकलाकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि कुछ देर बाद फल वयवसायी ने अपना एकाउंट को चेक किया तो देखा कि मेरा 35 हजार रुपया एकाउंट से खाली हो गए हैं। जब एटीएम में जाकर देखा तो वह लोग फरार हो गए थे। अगमकुआ थाना क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही है। वहीं दो दिन पहले ही चेन छिनने वाले ने महिला दारोगा का भी चेन छीन लिया। वहीं उसी दिन भूतनाथ दुर्गा मंदिर के पास भी बख्तियारपुर की प्रमुख की चेन छीन लिया। जबतक लोग हल्ला करके पकड़ने के लिए दोड़े तबतक वह फरार हो चुके थे। इस तरह की घटनाएं लगातार भूतनाथ रोड में घट रही है, लोग परेशान हैं। फल व्यवसायी ने कहा कि हम तो लाचार हैं। क्योंकि फल व्यवसायी का एक पैर से लाचार हैं, वह ठीक से चल नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि दौड़ भी नहीं सकते हैं। फल व्यवसाय ने कहा कि हमने शिकायत कर दिया है।
यह भी पढ़े : एक ही रात में दो गांव के मंदिरों में चोरी, जेवरात सहित नगदी सामान गायब
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट