रांची: राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 25 जुलाई तक गरज के साथ आंधी बारिश की संभावना है. इस संबध में मौसम विज्ञान केंद्र ने सूचना जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 25 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अलर्ट वज्रपात को लेकर जारी किया गया है. बताया गया है कि राज्य में बारिश के साथ तेज वज्रपात की संभावना है. हालांकि इस दौरान तापमान में बहुत अंतर नहीं देखा जायेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो 25 जुलाई तक राज्य के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में हुई बारिश की जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि राजधानी रांची में 11.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. जमशेदुपर में 4.0 एमएम, सिमडेगा में 4.5 एमएम और पश्चिमी सिंहभूम में 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. अन्य किसी जिला में इस दौरान बारिश नहीं हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 22जुलाई को हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की उम्मीद है. 23 जुलाई को भारी वर्षा संभावना व्यक्त की गयी है 24 को राजधानी में बादल छाये रहेंगे. एक या दो बार हल्की बारिश होगी
पिछले तीन दिनों से राज्य में बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर और ओड़िशा में आये चक्रवाती तूफान का असर देखा जा रहा है. गुरुवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश से राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में तेज हवा चली थी.