Tiger
पटना: बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है। चुनाव को लेकर बिहार में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी राजनीतिक दल अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में अभी से जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ नेता भी अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं। बिहार लोकतंत्र की जननी है और शायद इसी वजह से बिहार की राजनीति में लगातार हलचल रहता है। आगामी विधानसभा से पहले बिहार में इस बार नई पार्टी के गठन का भी दौर चल रहा है। अभी बीते 2 अक्टूबर को राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज का गठन किया और उन्होंने घोषणा की है कि वे बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी अब एक नई पार्टी का गठन करने जा रहे हैं। बता दें कि आरसीपी सिंह ने जदयू से निकलने के बाद भाजपा की सदस्यता ली थी लेकिन भाजपा में भी वे लगातार हासिये पर ही रहे जिसके बाद उन्होंने अब अपनी पार्टी बनाने का निर्णय लिया है। आरसीपी सिंह के नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद पटना सड़कों पर पोस्टर भी लगाए गए जिसमें आरसीपी सिंह के फोटो के साथ लिखा है ‘Tiger अभी जिंदा है….’ और ‘Tiger Return’। पटना में पोस्टर के जरिये नई पार्टी बनाने का संकेत दिए जाने के बाद हमारे संवाददाता महीप राज ने आरसीपी सिंह से खास बातचीत की।
बातचीत करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जब हम संगठन में राष्ट्रीय महासचिव थे, राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब हम अपने साथियों और समर्थकों से लगातार संपर्क में रहते थे। उनसे संवाद करते थे लोगों में ऊर्जा का संचार रहता था। लेकिन आज कल हमारे साथियों में जोश नहीं दिख रहा है सभी उदास दिख रहे हैं। हम जब भी अपने दौरे पर गए तो हमारे वे साथी जो घर में बैठ गये है, उनके अंदर ऊर्जा का संचार नहीं है सभी लोगों ने मुझसे आग्रह किया कि अपनी नई पार्टी बना कर काम किया जाए। नयापन आएगा तो लोगों में जोश और उत्साह आए और राजनीति में लोग मजबूती से हिस्सा ले सकें।
भाजपा की सदस्यता रिन्यूअल नहीं कराया
आरसीपी सिंह से जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि आपने जदयू छोड़ने के बाद भाजपा की सदस्यता ली थी अभी आप भाजपा में हैं या छोड़ चुके हैं तो आरसीपी सिंह ने कहा कि हमने मई 2023 में भाजपा की सदस्यता ली थी लेकिन दुबारा उसका रिन्यूअल नहीं करवाया था तो फिर सब खुद ही समझ सकते हैं कि क्या है।
बिहार की राजनीति
बिहार में कई पार्टियां बन रही हैं और ऐसे में अपने आप को और अपनी पार्टी को बिहार की राजनीति में कैसे एडजस्ट करेंगे के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार राजनीतिक रूप से प्रबुद्ध राज्य है। हमने बिहार में केंद्रीय स्तर की राजनीति की है और राज्य के सभी जिलों में हमारे कार्यकर्ता हैं तो हमें उम्मीद है कि जब हम अपनी पार्टी बनाएंगे तो लोग हमसे जुड़ेंगे भी और बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।
मैं सरकार में रहा हूं और संगठन में भी रहा हूं इसलिए मुझे हर बात का अनुभव है। वहीं अपनी पार्टी का नाम और मुद्दा क्या रहेगा के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह सब कुछ मैं विस्तार से बताऊंगा और बहुत जल्दी ही बताऊंगा तब तक के लिए इंतजार कर लीजिये।
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को Legal Notice भेजेंगे मंत्री रत्नेश सदा, इस वजह से भड़क उठे
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Tiger Tiger Tiger Tiger Tiger Tiger Tiger Tiger
Tiger
Highlights