Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Tirhut Graduates Constituency Counting: पहले चरण की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी हैं सबसे आगे तो जदयू और राजद…

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक क्षेत्र विधान परिषद उप चुनाव में वोटों की गिनती आज चल रही है। मुजफ्फरपुर के एमआईटी में वोटों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाया गया है। गिनती स्थल पर सुबह 8 बजे से गहमागहमी चल रही है। सुबह आठ बजे से मतगणना कर्मी वोटों का बंडल बनाने में जुट गए। इस दौरान 50 50 बैलेट का बंडल बनाया गया और फिर सोमवार को शाम से गिनती शुरू की गई। पहले राउंड की गिनती के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर वृजवासी 3133 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि जन सुराज के प्रत्याशी दूसरे, राजद प्रत्याशी तीसरे और जदयू प्रत्याशी चौथे नंबर पर हैं।

पहले राउंड की गिनती के बाद जन सुराज के प्रत्याशी को 1610 वोट प्राप्त हुआ है जबकि राजद के प्रत्याशी गोपी किशन को 1234 और जदयू के अभिषेक झा को 1184 वोट प्राप्त हुआ है। वोटों की छटनी में कुल 931 वोट अवैध पाए गए। बता दें कि पांच दिसंबर को हुए मतदान हुआ था जिसकी गिनती आज की जा रही है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के देवेश चन्द्र ठाकुर एमएलसी थे और लोकसभा चुनाव में उनके जीत हासिल करने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-   महुआ से RJD MLA मुकेश रौशन का रोता हुआ वीडियो हुआ वायरल, तेजप्रताप के दावे के बाद कहा…

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
Tirhut Graduates Constituency Counting Tirhut Graduates Constituency Counting Tirhut Graduates Constituency Counting

Tirhut Graduates Constituency Counting

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe