Tisri: जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार गेट के सामने सोमवार को दो बाइकों के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Tisri : सड़क हादसे में तीन घायल
मिली जानकारी के अनुसार, गावां थाना क्षेत्र के सांख निवासी भागीरथ राउत के पुत्र मन्नू राउत अपनी पत्नी विनीता यादव और साली ललिता कुमारी के साथ बाइक से तिसरी के बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। वहीं तिसरी निवासी कारू बरनवाल का पुत्र नीरज बरनवाल खिजुरी में स्कूल संचालन कर बुलेट बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में बाजार गेट के सामने दोनों बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना में मन्नू राउत और उनकी साली ललिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनकी पत्नी विनीता राउत बेहोश हो गई थी। जबकि दूसरे बाइक पर सवार नीरज बरनवाल को भी चोटे आई।
Tisri : घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं इसकी सूचना पर तिसरी थाना के पुलिसकर्मी राहुल यादव, स्वास्थ्यकर्मी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. जैनेन्द्र, स्वास्थ्यकर्मी अनूप व प्रशांत ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद मन्नू राउत, ललिता कुमारी और नीरज बरनवाल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights




































