भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक समेत सभी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को अब रहने के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से क्वार्टर दिया जायेगा। इसकी मंजूरी कुलपति ने दे दी है, जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि नए और पुराने शिक्षकों समेत 22 क्वार्टर आवंटित किये गए हैं साथ ही 9 अन्य कर्मचारियों को भी सरकारी क्वार्टर आवंटित किया गया है।
Highlights
दरअसल गुरुवार को भागलपुर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई थी। बैठक के दौरान कुल दस बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षकों को तैयारी पूरी करने की जिम्मेदारी दी गई और कहा गया कि दिसंबर तक पूरी तैयारी कर लें। बता दें कि नैक की टीम जनवरी में मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय आएगी।
यह भी पढ़ें- Govt Land पर बना रहे पक्का मकान, ग्रामीणों ने CO से की शिकायत
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
TMBU TMBU
TMBU