अपराध रोकने शहर के हर मोहल्ले में 3 दिन में लागू होगा बीट सिस्टम

अपराध रोकने शहर के हर मोहल्ले में 3 दिन में लागू होगा बीट सिस्टम

रांची:  एसएसपी ने सभी थानेदारों को एक डेटा तैयार करने का निर्देश दिया है। डेटा के आधार पर फरार वैसे अभियुक्त पर नकेल कसने की बात कही गई है, जो वारंट जारी होने के बाद भी सरेंडर नहीं कर रहे हैं।

वारंटी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी और उनके घर की कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई का आदेश दिया है। 30 अपराधी होंगे जिला बदर, 7 दिनों में डीसी को भेजा जाएगा प्रस्ताव लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधियों पर नकेल कसने की हर स्तर पर तैयारी की गई है।

यही कारण है कि पुलिस ने 30 वैसे अपराधियों की लिस्ट बनाई है, जिनसे विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। 30 अपराधियों के नामों की सूची 7 दिनों के अंदर डीसी ऑफिस पहुंच जाएगी। पुलिस ने जिला बदर का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे डीसी के समक्ष भेजा जाएगा।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने थानेदारों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध पर नियंत्रण करने का आदेश दिया है। यह भी कहा है कि शहर के हर मोहल्ले में तीन दिनों के भीतर बीट सिस्टम लागू करें। एसएसपी रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी, सभी डीएसपी और थानेदार के साथ बैठक कर विशेष दिशा-निर्देश दिए।

आदेश के अनुसार, सभी बीट में एक-एक प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। संबंधित बीट पदाधिकारी को इलाके में अपराध नियंत्रण और प्रभावी गश्ती सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी होगी।

इसके अलावे ग्रामीण इलाकों में भी नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। एक नोडल पदाधिकारी के जिम्में तीन पंचायत होगा। संबंधित पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क बनाकर नोडल पदाधिकारी सूचना संग्रह करेंगे और अपराध पर नियंत्रण रखेंगे।

Share with family and friends: