गया: बाबा बागेश्वर अपने 200 अनुयायियों के साथ गया दौरे पर आ रहे हैं। वह तीन दिनों तक बोधगया में रहेंगे। इस दौरान वह एकांतिक रूप में पिंडदान का कर्मकांड करेंगे। हालांकि उनका दिव्य दरबार नहीं लगेगा लेकिन भक्त ऑनलाइन भागवत कथा का लाभ ले सकेंगे। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में गयाजी धाम में पिंडदानियों की भीड़ को देखते हुए अपने वीडियो संदेश में बाबा बागेश्वर ने खुद इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि वह दो या तीन दिनों के लिए बिहार के गयाजी आएंगे। पहले उनका कार्यक्रम 26 सितंबर को आगमन और 2 अक्टूबर के बाद प्रस्थान का था लेकिन पितृपक्ष मेले में भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने से अब वह सिर्फ तीन दिनों के लिए गया में प्रवास करेंगे। वे 26, 27 और 28 सितंबर को ही गया में रहेंगे। इस बीच भक्तों को बाबा बागेश्वर के द्वारा कही जाने वाली भागवत कथा का ऑनलाइन ही लाभ मिल सकेगा।
बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया है कि बिहार के गया के लिए कार्यक्रम के बारे में बताने में उन्हें प्रसन्नता है वह गया जी को प्रणाम करने आ रहे हैं। प्रशासनिक व्यवस्था के कारण सार्वजनिक रूप से कथा करने की अनुमति नहीं प्राप्त हो रही है, क्योंकि अत्यधिक भीड़ है और श्राद्ध पक्ष का मेला गया जी में लगा हुआ है।
इसके कारण प्रशासन को भी दिक्कत न हो, इसलिए वे मात्र 200 अनुयायियों के साथ पिंडदान के कर्मकांड की पद्धति को पूर्ण करने के लिए आएंगे। पिंडदान के कर्मकांड को एकांतिक रूप में पूर्ण करेंगे बोधगया में प्रवास करेंगे। भविष्य में आगामी समय में बिना पितृपक्ष के हम गया जी में कथा सुनाएंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Opposition सस्ती राजनीति का आदी हो गया है- दिलीप जायसवाल
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya Gaya Gaya
Gaya
Highlights