गयाजी : गयाजी में पितृपक्ष मेला की शुरुआत हो गई है और देश विदेश से तीर्थ यात्रियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पितृपक्ष के पहले दिन गयाजी के विष्णुपद स्थित देवघाट पर हजारों तीर्थ यात्री अपने पितरों की मोक्ष कामना के लिए पिंडदान कर रहे हैं। आज सबसे ज्यादा उड़ीसा, भोपाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे हैं और पिंडदान कर रहे हैं।
तीर्थयात्रियों ने कहा- अपने पितरों की मोक्ष की कामना करने के बाद शांति मिलती है
तीर्थयात्रियों ने कहा कि अपने पितरों की मोक्ष की कामना करने के बाद शांति मिलती है। वहीं जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं को भी काफी सराहा है। तीर्थ यात्रियों ने कहा कि गयाजी में पिंडदान करने से हमारे पूर्वजों की मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा तीर्थयात्रियो के लिए बेहतर व्यवस्था किया गया है। तीर्थयातियों की बैठने के लिए देवघाट पर टेंट लगाए गए हैं।
यह भी देखें :
आज पहले दिन विष्णुपद के देवघाट पर खीर से पिंडदान करने का महत्व होता है
तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य, शौचालय और पानी बिजली सहित तमाम व्यवस्था किया गया है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आज पहले दिन विष्णुपद के देवघाट पर खीर से पिंडदान करने का महत्व होता है। हालांकि सभी तीर्थयाती अलग-अलग तरीके से पिंडदान करते हैं। कई तीर्थ यात्री अपने पूर्वजों व अकाल मृत्यु होने वाले लोगों के फोटो रखकर भी पिंडदान करते हैं।
यह भी पढ़े : सरकार के मंत्रियों ने पितृपक्ष मेला का किया औपचारिक शुभारंभ
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights