रांचीः आज शाम 7ः30 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब के शेरों को बेंगलुरु के रॉयल्स खुली चुनौती देंगे। आइपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों ही टीमे पहला मुकाबला हार चुकी है
पंजाब ने जोरदार शुरुआत करते हुए पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स ने करारी शिकस्त दी थी। अब देखना होगा कि दोनों ही टीमे इस मैच से पहले क्या रणनीति बनाती है। दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है।
ये भी पढ़ें-सीता सोरेन के JMM छोड़ने के बाद ये क्या बोल गए मंत्री आलमगीर आलम…..
दोनों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनोंं ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अबतक 31 बार आमने-सामने भिड़ी है। जिसमें से पंजाब ने 17 तो वहीं आरसीबी ने 14 मुकाबले जीते हैं। दोनोंं ही टीम के बीच यह मुकाबला कड़ा होने वाला है।