बिना सड़क का निर्माण हुए टोल टैक्स की हो रही वसूली : चैंबर

रांची:  रांची-बिजुपाड़ा-कुड़ (फोरलेन) और रांची गुमला वाया बेड़ो-सिसई मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही इस मार्ग पर टोल टैक्स की वसूली बंद करने को लेकर शुक्रवार को झारखंड चैंबर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी को पत्र लिखा।

इसमें कहा गया कि एनएच-75 स्थित इस मार्ग पर पिछले चार वर्षों से वाहनों का परिचालन हो रहा है। एवं वाहनों से टोल टैक्स की वसूली भी हो रही है।

जबकी यह याेजना अभी भी पूरी नहीं हुई है। वहां पर  पुराने पुल को हटाकर नए पुल बनाने का कार्य हो रहा है। मुरगू के पास पुल निर्माण के लिए गड्ढ़ा खोदकर छोड़ दिया गया है। चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिना सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हुए वाहनों से टोल टैक्स की वसूली क्यों की जा रही है?

Share with family and friends: