MADHEPURA में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

MADHEPURA

मधेपुरा: मधेपुरा में अज्ञात वाहन ने एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के एसएच 58 की जहां एक ईंट भट्ठा से ईंट पर जा रही एक ट्रैक्टर में एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम खत्म कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पुरैनी प्रखंड के औराय पंचायत के तालीम टोला वार्ड संख्या 18 निवासी उमेश राम के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गई। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि भटोनी गांव से ईंट पहुंचा कर चालक ट्रैक्टर समेत युवक वापस लौट रहा था और जैसे ही वह दुर्गा फ्यूल सेंटर के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर में चालक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मामले थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक वाहन का नंबर प्लेट मिला है और शक है कि उसी नंबर प्लेट की वाहन ने ठोकर मारी है। फ़िलहाल जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- PURNEA में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA

MADHEPURA

Share with family and friends: