लापरवाह वाहन चालकों पर कसेगा शिकंजा, ट्रैफिक एसपी ने कहा नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वालो की बढ़ेगी मुश्किल
भागलपुर : जिले में वाहन चालकों के लिए यह खबर खास है, जो लोग नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर चालान से बचने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। शहर में पिछले दो वर्षों से हाईटेक एएनपीआर कैमरों के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
यातायात नियमों का करे पालन, लापरवाही पड़ेगी भारी
इसके बावजूद कई वाहन चालक न तो खुद हेलमेट पहन रहे हैं और न ही पीछे बैठे सहयात्री को सुरक्षा दे रहे हैं। चालान से बचने के लिए कोई नंबर प्लेट पर टेप चिपका रहा है। कोई प्लेट मोड़ रहा है, तो कोई इसे चुनरी, दुपट्टे या बैग से ढककर वाहन चला रहा है। यह लापरवाही अब भारी पड़ सकती है।
जुर्माने के साथ कानूनी सजा का है प्रावधान
भागलपुर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमों के मुताबिक पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी सजा का भी प्रावधान है। प्रशासन का मानना है कि नंबर प्लेट छुपाना सिर्फ नियम तोड़ना नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा है।
वाहन मालिक हो जाये सावधान
वाहन चेकिंग के दौरान सामने आया है कि नंबर प्लेट ढकने की वजह से कई बार एएनपीआर कैमरा(ANPR Camera) गलत नंबर पढ़ लेता है, जिससे बेगुनाह वाहन मालिकों के पास चालान पहुंच जाता है। शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन चालक हैं, जिनकी यह आदत अब सीधे उनकी जेब पर असर डाल सकती है।
ये भी पढ़े : फरार आरोपी के घर ढोल–बाजे के साथ पहुँची पुलिस, इश्तिहार चिपका कर हाजिर होने का दिया निर्देश
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights

