मोकामा : मोकामा घाट सीआरपीएफ केंद्र में बिहार पुलिस की महिला जवानों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आईजी राज कुमार ने दीप जलाकर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण लेने की अपील की। इस ग्रुप सेंटर में 647 महिला पुलिस को नौ माह की ट्रेनिंग देकर जांबाज कमांडों बनाया जाएगा। प्रशिक्षु महिला पुलिस को योगा भी सिखाया जाएगा। हर स्तर पर मजबूत और देश भक्त सिपाही बनाने के लिए सीआरपीएफ ने कठोर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया है। इस समारोह में उप महानिरीक्षक रविंद्र भगत और मोकामा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी शिरकत की।
यह भी पढ़े : अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस प्रशासन ने किया जगह-जगह नाकेबंदी, चलायी गई सघन जांच
विकाश कुमार की रिपोर्ट