चुनाव की तैयारियों के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गुमला: आगामी लोकसभा चुनाव के निमित आज विकास भवन सभागार में अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभिन्न कोषांगों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित तैयारियों के निमित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग, मीडिया कंप्लेंट, एमसीएमसी पेड न्यूज, ईवीएम एंड वीवीपैट, इलेक्शन मैटेरियल, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस काउंटिंग व डिक्लेरेशन आफ रिजल्ट आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान डीसी एलआर गुमला के द्वारा सभी को पेड न्यूज एवं मीडिया कोषांग अंर्तगत विभिन्न बिंदुओं के संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को सी विसिल एप, वोटर हेल्पलाइन एप आदि जैसे चुनाव के दौरान नियमित मॉनिटर किये जाने वाले एप से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

एप पर आचार संहिता के उल्लंघन के संबंधित वीडियो एवं फोटो अपलोड कर सकता है

उन्होंने बताया कि सी विजिल एप में कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन के संबंधित वीडियो एवं फोटो अपलोड कर सकता है जिसे टीम के द्वारा मॉनिटर करने के 1 घंटे के अंदर उसपर कार्रवाई की जा सकती है, वहीं गंभीर मामलों पर 2 दिनों का समय लेकर उस मामले के जांच एवं कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें-रात में पत्नी से झगड़ा, सुबह पति ने की आत्महत्या…. 

इसके पश्चात सीओ गुमला द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। एवं चुनाव तथा उससे पूर्व ईवीएम एवं वीवीपैट का किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है उसके बारे में बताया गया। वहीं जिला स्तरीय ईवीएम मशीन के ट्रेनर के द्वारा मशीन का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दिया गया तथा सभी को प्रैक्टिकली किस प्रकार से काम किया जाता है उससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी के साथ अन्य मुख्य बिंदुओं पर भी प्रशिक्षण देने के साथ साथ बिंदुवार विषयों पर परिचर्चा हुई। इस दौरान मौके पर एसडीओ चैनपुर, एसडीओ बसिया, डीसी एलआर,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

Share with family and friends: