कृपया ध्यान दें होली के अवसर पर इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

कृपया ध्यान दें होली के अवसर पर इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

एक तरफ भारतीय रेलवे होली पर्व के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेन चला रही है तो वहीं कई बिहार में 05 जोड़ी ट्रेन के परिचालन में बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव 21 मार्च से 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। मामले पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ टेक्निकल कारणों से कुछ ट्रेन को निरस्त किया जा रहा है वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 553 अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों की रखी नींव

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 05233 समस्तीपुर बरौनी डेमू पैसेंजर, 05234 बरौनी समस्तीपुर डेमू पैसेंजर, 05245 सोनपुर छपरा मेमू पैसेंजर, 05246 छपरा सोनपुर मेमू पैसेंजर, 05505 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर, 05506 मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मेमू पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है जबकि 03218 दानापुर बरौनी मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन मोकामा में होगा वहीं 03284 पटना बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल विद्यापतिनगर धाम तक जाएगी।

ये भी पढ़ें: आज भी भींगेगा बिहार, मौसम विभाग ने अलर्ट रहने की दी चेतावनी

03217 बरौनी दानापुर मेमू पैसेंजर की आंशिक शुरुआत मोकामा से होगी तो 03283 बरौनी पटना मेमू पैसेंजर विद्यापतिनगर धाम से शुरू होगी।

Home

Share with family and friends: