बाघमाराः बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-02 अंतर्गत संचालित आउटसोर्सिंग में स्थानीय युवाओं को रोजगार सहित 11 सूत्री मांग को लेकर जनता श्रमिक संघ के बैनर तले संघ के क्षेत्रीय सचिव अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग का अनिश्चितकालीन के लिए ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर आंदोलन पर बैठ गए है।
प्रबंधन के तरफ से लगातार अनदेखी की जा रही है
संघ के क्षेत्रीय सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में जनहित मुद्दों की मांग को लेकर 11 सूत्री मांग को लेकर आवेदन पत्र बी.सी.सी.एल. ब्लॉक-02 प्रबंधन को दिया गया था। जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य एवं प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण एवं गंभीर समस्याओं के निदान में प्रबंधन के तरफ से लगातार अनदेखी की जा रही है।
नियोजन नीति के अनुसार स्थानीय युवाओं को काम नहीं मिल रहा है
ब्लॉक-02 क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कम्पनियां नियमों का उल्लंघन कर ओ० बी०, कटींग, डंपिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रही है। जिसका खनन परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वही झारखंड सरकार द्वारा पारित नियोजन नीति के आधार पर स्थानीय युवाओं को नियोजन नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- नशे में लगी शर्त, तैरता मिला युवक का शव, क्या है पूरा मामला पढ़ें…
इसलिए ब्लॉक-02 क्षेत्र में कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग ट्रांसपोर्टिंग एवं न्यू मधुबन वाशरी में 75% स्थानीय लोगों को नियोजन का लाभ मिलना चाहिए। जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा।