इमरान पर चल सकता है देशद्रोह का केस, पाक सरकार ने दी समिति के गठन को मंजूरी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

पाकिस्तान सरकार अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान के

खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में नजर आ रही है.

दरअसल पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को एक समिति गठित की है,

जो इमरान खान के खिलाफ ‘देशद्रोह की कार्रवाई’ शुरू करने के संबंध में फैसला लेगी.

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने संवाददाताओं से कहा कि

एक समिति गठित करने का फैसला मंत्रिमंडल की ओर से लिया गया.

उन्होंने कहा कि यह समिति इस बात पर चर्चा करेगी कि

पीटीआई नेतृत्व संविधान के अनुच्छेद 6 का उल्लंघन करने का दोषी है या नहीं?

अनुच्छेद 6 का दोषी पाए जाने पर देशद्रोही करार होंगे इमरान

पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति बलपूर्वक या फिर किसी अन्य अंसवैधनिक तरीके से संविधान को निरस्त करता है या तोड़ता है या निलंबित करता है या स्थगित करता है या ऐसी साजिश करता है तो वह देशद्रोह का दोषी होगा. इस अपराध को दोषी पाये जाने पर मृत्युदंड का प्रावधान है.

कानून मंत्री की अगुवाई में कार्य करेगी समिति

यह घटनाक्रम सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक विस्तृत निर्णय जारी करने के बाद आया है, जिसमें बताया गया है कि अदालत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष कासिम खान सूरी के तीन अप्रैल के विवादास्पद फैसले को क्यों खारिज कर दिया था.

पूर्ववर्ती सरकार ने असंवैधानिक आदेश किये पारित- मंत्री मरियम औरंगजेब

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Information Minister Maryam Aurangzeb) ने कहा कि यह समिति कानून मंत्री आजम नजीर तरार (Law Minister Azam Nazir Tarar) की अगुवाई में कार्य करेगी और मंत्रिमंडल की अगली बैठक में अपने सुझाव पेश करेगी. उन्होंने कहा कि ” सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से यह साबित हो गया है कि पूर्ववर्ती सरकार ने असंवैधानिक आदेश पारित किये.”

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img