आदिवासियों की जमीन – हड़पी जा रही, पर आदिवासी नेता चुप:जयराम 

आदिवासियों की जमीन - हड़पी जा रही, पर आदिवासी नेता चुप:जयराम

साकची में सुनील महतो के शहादत दिवस पर जनसभा 

जमशेदपुर: साकची स्थित आगबगान मैदान में सोमवार को शहीद सांसद सुनील महतो का शहादत दिवस झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से मनाया गया।

इस मौके पर जनसभा का आयोजन भी हुआ। मौके पर जनसभा को समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि आदिवासी हितैषी सरकार भी आदिवासियों की जमीन बचाने में नाकाम साबित हुई है।

आदिवासियों को उनकी रैयती जमीन से बेदखल किया जा रहा है, लेकिन आदिवासियों की हितैषी नेता चुप हैं। आदिवासियों की जमीन के लिए सीएनटी व एसपीटी कानून बने हैं। इसके बाद भी आदिवासियों की जमीन को हड़पा जा रहा है।

झारखंड हमारा है। लेकिन रोजी-रोजगार में प्राथमिकता बाहरियों को दिया जाएगा तो इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। हमें हमारा हक व अधिकार मिले इसलिए झारखंड अलग राज्य बना। जयराम महतो ने कहा कि शहीद सांसद सुनील महतो की हत्या 20 साल पहले हुई थी।

लेकिन अब तक उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया। राज्य सरकार सुनील महतो हत्याकांड की एनआइए से जांच कराए। इतने साल के बाद भी झारखंड के पुत्र सांसद सुनील महतो की हत्या का राज नहीं खुला है। क्योंकि उनकी हत्या का राज खुलेगा तो कई नामी-गिनामियों का नाम उजागर हो जाएगा।

Share with family and friends: