धनबाद/ निरसा : मैथन के वरिष्ठ पत्रकार सतीश सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का आयोजन निरसा चिरकुंडा पत्रकार संघ के द्वारा मैथन स्थित हिंदी साहित्य परिषद में किया गया. सभा में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सतीश सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पण पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान स्व. सिंह के पुत्र राकेश सिंह ने भी पिता को पुष्प सुमन अर्पित किया. वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि स्व.सतीश सिंह न केवल एक अच्छे पत्रकार थे वल्कि एक कुशल व्यक्तित्व एवं सामाजिक व्यक्ति थे. मौके पर निरसा चिरकुंडा पत्रकार संघ के सभी पत्रकार उपस्थित थे.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा