महान समाजवादी नेता स्व. जॉर्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फपुर : महान समाजवादी और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. जॉर्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि के अवसर पर मुजफ्फरपुर शहर के सिटी पार्क स्थित जॉर्ज स्मृति उद्यान में उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों समाजवादियों के अलावे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्व. जॉर्ज फर्नांडिस की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित गयी।साथ ही उनके योगदान का स्मरण किया गया।
स्व. जॉर्ज फर्नांडिस ने कमजोर,वंचित एवं शोषित वर्गों की आवाज बुलंद की
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्व. जॉर्ज फर्नांडिस की कर्मभूमि रही है। उन्होंने अपना पूरा जीवन सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांतों पर चलते हुए देश को नई दिशा दी। उनके आदर्श, मूल्य और संघर्षशील व्यक्तित्व आज भी समाज के लिए अनुकरणीय व प्रेरणा का श्रोत हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्व. जॉर्ज फर्नांडिस ने हमेशा कमजोर,वंचित एवं शोषित वर्गों की आवाज बुलंद की।
मुजफ्फपुर के विकास में उनका योगदान सराहनीय
वहीं समाजवादी नेता हरेंद्र कुमार ने बताया कि जॉर्ज फर्नांडीस एक समाजवादी और संघर्षशील नेता थे मुजफ्फरपुर के विकास में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाजवादी व्यक्ति के अलावा नगर आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता आपदा शैलेश कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता लोक शिकायत धनंजय कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : गया में धान कारोबारी के घर इनकम टैक्स का छापा, टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला..
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights


