Monday, August 11, 2025

Related Posts

Tribute to Shibu Soren : दिशोम गुरु को राज्यभर से आए बड़ी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि…

Tribute to Shibu Soren

Ramgarh : पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशाेम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग नेमरा गांव में एकत्रित हुए। दूर-दराज से आए सभी लोगों ने गुरूजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बीजेपी ऑफिस के पास भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत 

Tribute to Shibu Soren : गुरुजी के संघर्ष, त्याग और जनसेवा के अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा

मौके पर उपस्थित लोगों ने स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान, उनके जीवन मूल्यों और उनके जनसेवा के कार्यों को याद किया। लोगों ने गुरूजी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का अनमोल मिसाल रहा है।

ये भी पढ़ें- Saraikela Accident : खड़े ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत… 

कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे अडिग रहे और कभी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। जनसेवा के प्रति उनका अटूट समर्पण, संघर्ष और त्याग आने वाली पीढ़ियों के द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों में माननीय मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री/विधायक, गणमान्य व्यक्ति सहित बड़ी संख्या में आम लोग शामिल रहे।

मदन सिंह की रिपोर्ट–

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe