नौतन विधायक के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

नौतन विधायक के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

बेतिया : बेतिया के नौतन विधायक नारायण प्रसाद साह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें ओबीसी के प्रदेश मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा विधायक के दरवाजे से निकल कर विधानसभा क्षेत्र के नौतन बैरिया के दर्जनों पंचायत व सैकड़ों गांव का भ्रमण करते हुए पाटजीरवां देवी स्थान पर पहुंचकर सभा भाषण करने के बाद समापन किया गया।

विधायक शाह ने कहा कि 14 अगस्त कि रात्रि में हमारा देश आजाद हुआ था और हमारे वीर सपूत शहीद हुए थे। उन्हीं की याद में यह तिरंगा यात्रा निकल गया है ताकि आने वाली पीढ़ी को भी उनकी जानकारी और याद दिलाई जा सके। शहीदों की याद में उनको नमन करते हुए यह यात्रा निकाली गई और परजीवा माई स्थान पर आकर समापन किया गया है। इसका मेन उद्देश्य है आम जनों को जागरूक करना और देश के प्रति लोगों में जागरूकता लाना इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे किसान सुशील कुमार

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: