कर्ज से परेशान ठेका मजदूर ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक से मिला शव

Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां रेलवे ट्रैक के किनारे 25 वर्षीय युवक बीरबल आचार्य का शव बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बीरबल आचार्य बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था। परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से करीब 2 लाख रूपए के कर्ज में डूबा हुआ था और आर्थिक तंगी से बेहद परेशान चल रहा था।

💬 महत्वपूर्ण: यह पोस्ट आत्महत्या और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बातों पर केंद्रित है। कृपया ध्यान रखें और अपनी मानसिक स्थिति का ख्याल रखें।
आप अकेले नहीं हैं — मदद हमेशा उपलब्ध है।
📞 भारत: AASRA हेल्पलाइन — 91-9820466726

मानसिक तनाव जूझ रहा था मृतकः

मृतक के पिता कार्तिक आचार्य ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे ने कहा था अगर कर्ज के पैसे नहीं मिले तो मैं ट्रेन से कटकर जान दे दूंगा। उन्होंने बेटे को 2 लाख रुपये जुटाकर दे दिए थे, लेकिन मानसिक तनाव इतना गहरा था कि वह खुद को संभाल नहीं सका। सोमवार की सुबह बीरबल शौच के लिए घर से निकला और देर तक वापस नहीं लौटा। थोड़ी देर बाद गांववालों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा और परिजनों को सूचना दी।

Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers
Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers

आत्महत्या करने की आशंका, जांच जारीः

मौके पर पहुंचे पिता ने जब बेटे का शव देखा तो वे बेसुध होकर गिर पड़े। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर आसपास के लोग भी भावुक हो उठे। घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई एस मुर्मू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीरबल शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह गुमसुम रहने लगा था।

रिपोर्टः चुमन कुमार

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img