खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को दहशत मचा दिया है। घरेलू विवाद से परेशान एक युवक ने सरेआम खुद को गोली मार ली जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला निवासी 35 वर्षीय धनंजय राम जो कि शराब का आदी था। अकसर अपनी पत्नी ललिता देवी और बच्चों के साथ मारपीट किया करता था। पति से परेशान होकर पत्नी ललिता देवी करीब 15 दिन पहले अपने बहनोई पूरन राम के घर हनुमान नगर गांव आकर रहने लगी।
🔴 सावधानी:
अगर आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव, अवसाद या आत्महत्या जैसे विचारों से जूझ रहा है, तो कृपया तुरंत मदद लें। जीवन अनमोल है और हर समस्या का समाधान संभव है।
आप अकेले नहीं हैं – सहायता उपलब्ध है।
कृपया मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें या भारत सरकार की मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन 1800-599-0019 पर कॉल करें।
💛 संवेदनशील बनें, सहारा दें।
{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “SpeakableSpecification”,
“xpath”: [
“/html/body/div[contains(@class,’suicide-warning’)]”
],
“alternateName”: “मानसिक तनाव में सहायता के लिए संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर है 1800-599-0019।”
}
पति पत्नी को मनाने पहुंचा था हनुमान नगर, नहीं मानी, गुस्से में आकर मार ली गोली
आपको बता दें कि धनंजय अपनी पत्नी को मनाने के लिए हनुमान नगर पहुंचा। उसने कहा कि घर वापस चलो लेकिन पत्नी ने साफ इंनकार कर दिया। पत्नी के मना करने और ससुराल पक्ष द्वारा रोक दिए जाने से गुस्से से तिलमिलाए धनंजय ने गांव के ही बूढ़ा बाबा स्थान के पास जाकर अपनी कनपटी में गोली मार ली जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। धनंजय राम अपने पीछे पत्नी ललिता देवी और चार बेटियों को छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना के अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार और एसआई रविंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी देखें :
गोली मारकर किसान की हत्या, जमीन विवाद में घटना होने की आशंका
खगड़िया के मानसी थाना इलाके के ठाठा गांव में आज अल सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर दी है। बदमाशों ने गोली मारकर 45 साल के अनिल यादव की जान ले ली है। घटना तब हुई जब अनिल यादव आज तड़के सुबह अपने घर में सोये थे, इसी दौरान गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जमीन विवाद में घटना होने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का दावा है कि उनके गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में घटना हुई है। हालांकि मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।


यह भी पढ़े : Patna में दो जगहों पर पुलिस के साथ मुठभेड़, बदमाशों ने की फायरिंग, दो घायल, SSP ने कहा- जरूरी था…
राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights