आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर मोड़ के शुक्रवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे उसके दो दोस्त जख्मी हो गए। जिसके बाद दोनों जख्मियों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार, मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के आंधर गांव वार्ड नंबर-14 निवासी बदन यादव का 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार है एवं गुजरात के सूरत में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। जबकि जख्मियों में उसी गांव के निवासी व मृतक का दोस्त 19 वर्षीय विकास कुमार एवं 18 वर्षीय अर्जुन कुमार यादव शामिल है।
यह भी पढ़े : आरोपी ने पहले किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट