गौवंश से लदा ट्रक लावारिस हालत में हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर : गोलंबर क्षेत्र में गौवंश लदा ट्रक लावारिस हालत में गोलंबर थाना की पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने गौवंशों को आदर्श गौशाला में सौंप दिया। बताते चलें कि ट्रक में लगभग 25 के संख्या में गौ वंश मिले पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है।
बक्सर के गोलंबर पर लावारिस स्थिति में ट्रक बरामद किया गया
जानकारी के मुताबिक, बक्सर के गोलंबर पर लावारिस स्थिति में ट्रक बरामद किया गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब ट्रक की जांच की गई तो अवैध तरीके से गौवंश रखा मिला। ज्यादा देर से ट्रक के अंदर रखे जाने और भूख प्यास के चलते गांव वंशों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। प्रशासन के द्वारा गौवंशों के इलाज के लिए डॉक्टर मुहैया करवाया गया है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन इस तस्करी में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़े : विजय सिन्हा का लालू यादव पर तंज, कहा- अपने उम्र के अंतिम दहलीज पर खड़े हैं
धीरज कुमार की रिपोर्ट
Highlights