Giridih: धनवार सीओ ने छापेमारी अभियान चलाकर घोड़थ्म्भा ओपी क्षेत्र के अरखांगो पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को अवैध गिट्टी लदा एक ट्रक जेएच 02 बीएन 6731 को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार धनवार सीओ के द्वारा लगातार अवैध रूप से गिट्टी व बालू ले जा रहे वाहनों की छापेमारी की जा रही है।
Giridih: अवैध गिट्टी लदा ट्रक जब्त
इसी के तहत शुक्रवार को अवैध गिट्टी लदा ट्रक को जब्त कर घोड़थ्म्भा ओपी पुलिस को सौंपा गया है। सीओ ने कहा कि लगातार सूचना मिल रही है कि अवैध रूप से गिट्टी व बालू की ढुलाई बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसको लेकर छापेमारी की जा रही है और यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को इससे राजस्व की काफी क्षति हो रही है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इधर लगातार हो रहे छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
Giridih से सागर गुप्ता की रिपोर्ट