बाघमाराः कोयलानगरी धनबाद में बेशुमार कोयला का खजाना है। कोयला को काला सोना भी कहा जाता है। इसी कोयले की वजह से आज झारखंड की पहचान भी बनी हुई है। इसी कोयले से झारखंड के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी चलती है। पर आए दिन इसी कोयले को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। तस्कर कोयले की चोरी कर अवैध तरीके से इसे मार्केट में महंगे तरीके से बेचते हैं। इसी तरह की एक घटना धनबाद के बाघमारा से आ रही है।
बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत हीरक मार्ग पर स्थित मारुति भट्ठा के समीप पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में अवैध तरीके से कोयला की तस्करी की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से ट्रक के चालक और खलासी को पकड़ा है।
पुलिस ने दोनों को पकड़ने के बाद ट्रक और कोयले से सम्बंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा पर दोनों ने संबंधित पेपर प्रस्तुत नहीं किये। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। अब इन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।