रांची: उत्पाद विभाग की टीम ने लालपुर थाना क्षेत्र में केएम मल्लिक रोड पर स्थित एक मकान में छापेमारी कर नकली शराब के बड़े धंधे का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिव पूजन साहू और उदय कुमार राय शामिल हैं।
उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को केएम मल्लिक रोड स्थित शिव पूजन साहू के मकान पर छापेमारी की। इस दौरान वहां बड़ी मात्रा में तैयार नकली विदेशी शराब मिली। टीम ने बताया कि मकान मालिक और उसके साथी आरोपियों ने एक बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का कारोबार चलाया था। उनके द्वारा 250 से 300 रुपए में खरीदी गई सस्ती शराब को 800 से 900 रुपए वाली महंगी शराब की बोतलों में भर दिया जाता था।
अधिकारियों ने बताया कि ये लोग महंगी शराब की खाली बोतलें बाहर से मंगवाते थे और उन्हें असली दिखने के लिए उत्पाद विभाग के होलोग्राम का इस्तेमाल करते थे। इस पूरे प्रकरण में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शहर के बीच स्थित लालपुर थाना क्षेत्र में यह अवैध धंधा कई महीनों से चल रहा था, और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने 116.4 लीटर नकली विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों के लेबल के चार रोल, 2200 शराब बोतल के ढक्कन और कॉर्क, और 400 पीस उत्पाद विभाग के होलोग्राम को जब्त किया।
सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, रांची, अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इन लोगों के पास उत्पाद विभाग का होलोग्राम और अन्य सामग्री कहां से आती थी, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा मामला है, और जांच के दौरान कई और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं।