Giridih- गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुलगो टाॅल प्लाजा के पास से अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने मामले में ट्रक के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें-6 दिनों से लापता जयराम, पुलिस कर रही तलाश……..
जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई एसपी के निर्देश पर किया गया। इस मामले में खनन विभाग के निरीक्षक के लिखित शिकायत पर ट्रक के चालक, खलासी, मालिक सहित कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त ट्रक को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोका।
ये भी पढ़ें-कल्पना सोरेन से मिले हजारीबाग इंडिया प्रत्याशी जेपी भाई पटेल…..
कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा कोयला से संबंधित कागजात पुलिस को दिया गया। जब इस कागजातों की खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया तो कागजात फर्जी पाया गया। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक गया निवासी डब्लू कुमार और खलासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रक में लगभग 25 टन कोयला लोड है।