Gumla: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना गुमला एसपी हारिस बिन जामां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
Gumla: जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर समेत दो गिरफ्तार
एसपी हारिस बिन जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर प्रवीण एक्का अपने दस्ते के साथ भ्रमणशील है एवं कोई बड़ी अपराधीक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
Gumla: दोनों के पास से हथियार भी बरामद
उसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ चैनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया और छापामारी करते हुए ताती गांव में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। इसमें एक प्रवीण इक्का है, जो पूर्व एरिया कमांडर था तथा दूसरा छोटू नायक है। इन दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
अमित राज की रिपोर्ट
Highlights